मूर्ति विसर्जन के दौरान दो छात्रों की सोन नद में डूबने से मौत , माले के नेतृत्व में मुआवजे के लिए सड़क जाम हंगामा

रिपोर्ट तारकेश्वर प्रसाद

आरा। सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोन नद में डूबने से दो छात्र की मौत हो गई। अवैध बालू उत्खनन के कारण सोन नद में गहरा गढ़ा हो जाने से दो छात्रों की डूबने से मौत बताया जा रहा है ।वही 10 वीं क्लास के एक छात्र दिलीप कुशवाहा की शव बरामद हुआ है ,पर इंटरमीडिएट के छात्र रितेश कुशवाहा का शव की खोजबीन शुरू है । वही माले नेता मनोज मंजिल के नितुत्व में आरा- अरवल मुख्य पथ खैरा के समीप सड़क जाम कर मृत दिलीप कुशवाहा के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवज़ा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग कि है वही रितेश कुशवाहा की शव को अविलंब खोजने के लिए पर्याप्त गोताखोरों की टीम लगाई जाए ।
वही उन्होंने कहा कि कल सोमवार को लगभग 2 बजे माँ सरस्वती की विसर्जन के क्रम में दोनों छात्र अचानक गहरे नदी में चले गए जो JCB और पोकलेन मशीन के उत्खनन के कारण बहूत गहरी हो गई है ।वैसे नदी में पानी बहूत कम है पर ये मशीनें कहीं -कहीं नदी में मौत की कुंआ खोद दी है ।